पीलीभीत, जनवरी 17 -- पूरनपुर। बुधवार को एक युवती दौड़ती हुई एक घर में घुस गई। इससे घर के सदस्य आचंभित रह गए। पूछने पर युवती ने बताया कि युवक उसका पीछा कर रहे हैं। विरोध करने पर युवती वापस लौट गई। नगर के मोहल्ला लाइनपार साहूकारा के एक घर में सदस्य अपने काम में व्यस्त थे। इस दौरान चेहरा ढके हुए एक युवती शुक्रवार की शाम उनके घर में घुस गई। बिना जान पहचान के अचानक युवती के घर में पहुंचने से सभी दंग रह गए। युवती ने बताया कि कुछ युवक उसका पीछा कर रहे हैं। उसके बाद वह छत पर चढ़ गई। घर के सदस्यों ने उससे पूछताछ की तो उसने सही जानकारी नहीं दी। इस पर उन्होंने विरोध किया। इस पर युवती घर से भागती हुई निकल गई। घर के सदस्यों ने सही जानकारी के लिए उसका पीछा किया लेकिन कुछ दूर बाद युवती आंखों से ओझल हो गई। घटना मोहल्ला में कोतुहल बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस...