गोरखपुर, मई 15 -- गोरखपुर। नवरात्र में पूजा का सामान लेने गए युवकों पर चाकू से हमला करने के दो आरोपितों को रामगढ़ताल थाना पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। दोपहर बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया। सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि नौ अक्तूबर 2024 को रामगढ़ताल गांव के विनय अपने दोस्त अरुण व वीरू के साथ चौराहे पर चाय पी रहा था। पुरानी रंजिश में मनबढ़ों ने तीनों को पीट दिया। आरोप था कि उनके ऊपर चाकू से हमला किया गया है। तहरीर के आधार पर 10 नामजद व कई अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कई आरोपितों को जेल भेजा था। फरार चल रहे गेहुआ सागर गांव के मो. माशूक खान और बांसगांव के जगदीशपुर में रहने वाले आदित्य वरुण को गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...