शामली, जून 11 -- जलालाबाद निवासी एक महिला ने कस्बे के कुछ युवकों पर सोशल मीडिया पर गैंग बनाकर आतंक मचाने व घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एसपी से कार्रवाई की मांग की है। पीड़ता का आरोप है कि उक्त युवक उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार को कस्बा जलालाबाद निवासी शफीकन अपने परिजनों के साथ पुलिस ऑफिस पहुंची तथा प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि कस्बे के ही रहने वाले कुछ युवकों ने सोशल मीडिया पर गैंग बनाया हुआ है जो फिरौती लेकर लोगों को टारगेट करता है, टारगेट का नाम व फोटो के माध्यम से पहचान कराई जाती है और फिर सोशल मीडिया के माध्यम से बनाए गए गैंग के ग्रुपों में डालकर उसकी रेकी कराकर घटना को अंजाम दिया जाता है। उक्त युवकों को राजनैतिक संरक्षण हासिल है। जिसकारण पुलिस भी उन पर कार्रवाई नहीं कर रही। म...