हापुड़, नवम्बर 8 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव नानपुर में ताऊ के रहस्यमय ढंग से गायब होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि परिवारिक रंजिश के चलते ताऊ को उनके ही भतीजे अपने साथ ले गए, जिसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। गांव नानपुर निवासी योगेंद्र सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके ताऊ लेखराज ऊर्फ लेखराम कुछ समय से उन्हीं के पास रह रहे थे। उन्होंने अपने हिस्से की जमीन अपनी पत्नी ज्योति के नाम कर दी थी। इस बात से लेखराम के भतीजे नाराज हो गए और उनके प्रति रंजिश रखने लगे।पीड़ित के अनुसार, कुछ दिन पहले लेखराज अपनी बहन के घर घूमने के लिए गए थे, लेकिन अब तक वे वहां से लौटे नहीं। परिवार द्वारा खोजबीन करने पर जानकारी मिली कि लेखराज को उनके भतीजे अपने साथ ले गए हैं, जिसक...