लोहरदगा, जुलाई 20 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा के युवकों ने संवेदनशीलता और पक्षी प्रेम की मिसाल पेश करते हुए शनिवार को पतंग के धागे में फंसे साइबेरियन पक्षी की जान बचायी। पेड़ पर पतंग के धागे में उलझे साइबेरियन पक्षी का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित वन विभाग को सौंपा।घटना सदर थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी रोड की है, जहां एक साइबेरियन चिड़िया पेड़ की ऊंची डाल पर पतंग के धागे में उलझी छटपटा रही थी। स्थानीय युवकों ने जब पक्षी की फड़फड़ाहट सुनी और उसकी स्थिति देखी तो द्रवित होकर काफी मशक्कत के बाद उसे वहां से निकाला और वन विभाग को सौंप दिया। वन विभाग के रेंजर अरूण कुमार ने युवकों के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि यदि हर नागरिक इसी तरह सजग और जिम्मेदार बने, तो वन्यजीवों की रक्षा और संरक्षण की दिशा में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है। स्थानीय युवकों ...