काशीपुर, नवम्बर 11 -- काशीपुर, संवाददाता। महेशपुरा वाल्मीकि बस्ती निवासी एक महिला ने आठ युवकों पर घर पर पथराव, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता बबीता ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते 9 नवंबर की रात करीब नौ बजे वह घर का काम कर रही थी। इसी दौरान मोहल्ले के हिमांशु और गौरव अपने साथियों-कचहरी रोड निवासी रोहित, सूरज, आदर्श, आकाश, अनिकेत और सुमित के साथ हथियार लेकर उसके घर पहुंचे। सभी ने घर पर पथराव किया और गाली-गलौज करते हुए धमकाने लगे। बबीता ने बताया कि जब उसने विरोध किया तो हिमांशु ने उसे जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि आरोपी घर में घुसने की कोशिश करने लगे और उसके पति व देवरों को भी धमकाया। महिला ने किसी तरह दरवाज...