नोएडा, अगस्त 17 -- पीड़ित ने सेक्टर-49 थाने में शिकायत दी ठगी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। मंदिर जा रही महिला को पता पूछने के बहाने बातों में उलझाकर दो युवकों ने उसके गहने चुरा लिए। महिला ने मामले की शिकायत सेक्टर-49 थाने की पुलिस से की। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात करने वाले बदमाश कैद हुए हैं। पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-51 के केंद्रीय विहार निवासी मिथलेश जैन ने बताया कि बीते 12 जुलाई को सुबह सात बजे के करीब वह पास के मंदिर में पूजा करने के लिए जा रही थीं। रास्ते में दो युवक मिले और पता पूछने लगे। इस दौरान युवकों ने कागज दिखाते हुए महिला के चेहरे पर कुछ छिड़क दिया। अर्द्धमूर्छित अवस्था में महिला को बातों में उलझाकर दोनों सावन में सोने के आभूषण नहीं पहनने की बात कहने लगे। वहीं, तीन सोने की चूड...