गुड़गांव, जून 19 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। नाइट क्लब में बाउंसर के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की। उसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मारपीट पर बाउंसर के चेहरे और आंखों पर गंभीर चोटें आईं। यह घटना एक जून की सुबह करीब 3 बजे की है। पीड़ित मोनू की शिकायत पर सेक्टर-65 थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव कादरपुर निवासी मोनू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सेक्टर-61 स्थित जून-डून नाइट क्लब में बाउंसर के तौर पर काम करता है। एक जून की सुबह करीब तीन बजे वह क्लब में मौजूद था। तभी पांच से सात युवकों ने आकर अभद्रता शुरू कर दी,जब उसने उन्हें समझाने की कोशिश की, तो उन्होंने उस पर लात-घूंसे और थप्पड़ों से हमला कर दिया। मोनू के अनुसारमारपीट के दौरान उसे धक्का दिया गया, जिससे उसका चेहरा...