गिरडीह, नवम्बर 11 -- डुमरी, प्रतिनिधि। निमियाघाट थाना क्षेत्र के तुरी टोला के समीप जीटी रोड बाईपास पर रविवार की रात कुछ युवकों द्वारा एक बस में तोड़फोड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि इस संबंध में बस के चालक या किसी यात्री द्वारा थाना में लिखित शिकायत नहीं की गई है। जानकारी के अनुसार, तोपचांची प्रखंड के मानटांड़ के कुछ लोग बस और अन्य वाहनों से सोना पहाड़ी पूजा करने गये थे। पूजा के बाद लोग बाइक और बस से घर लौट रहे थे। इसी दौरान तुरी टोला के समीप सड़क के किनारे खड़े कुछ युवकों का बाइक से लौट रहे लोगों से किसी बात पर बहस होने लगी। यह देख पीछे से आ रही बस भी वहां रुक गयी। मामला बढ़ जाने पर युवकों के समर्थन में वहां कुछ और युवक आ गए और दोनों तरफ से हाथापाई होने लगी। इस दौरान बस का शीशा फोड़ दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी सुमन क...