भभुआ, जून 2 -- श्रमदान से ग्रामीण युवकों ने नाली की सफाई कर किया जलनिकासी का प्रबंध बारिश होने पर जाम नाली का गंदा पानी ओवरफ्लो कर बह रहा था गली में भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित पुराने बाजार की गली की जाम नाली की सोमवार को श्रमदान से सफाई कर ग्रामीण युवाओं ने प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को आइना दिखाने का काम किया। जाम नाली की सफाई कराकर जलनिकासी का बेहतर प्रबंध कराने के लिए ग्रामीण कई बार प्रखंड प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई। लेकिन, इस दिशा में किसी ने पहल नहीं की। पुराना बाजार के युवकों राजू साह व महेंद्र ने बताया कि जब प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने उनकी नहीं सुनी तो उन्होंने श्रमदान से 500 फुट लंबी नाली की सफाई करने का निर्णय लिया। सभी लोग अपने घर से कुदाल, फावड़ा, खांची आदि चीजें लेकर पहुंचे और नाली की सफाई में जुट ...