आजमगढ़, जून 13 -- लाटघाट, हिन्दुस्तान संवाद। रौनापार थाना क्षेत्र के महुला में अग्निवीर की तैयारी कर रहे दो युवकों की घाघरा में डूबने से मौत हो गई। उन्होंने पहले से ही नदी में स्नान करने की योजना बनाई थी। घर में भी यह बात बताकर निकले थे। अभिषेक के नाना ने नदी की ओर जाने मना किया था, लेकिन नियति उन्हें खींच ले गई। मऊ जनपद के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के धनौली गांव निवासी अभिषेक राय के बचपन में ही उनके पिता का निधन हो गया था। वे माता-पिता की इकलौती संतान थे। पिता की मौत के बाद से वे महुला निवासी नाना योगेंद्र राय के घर रहते थे। उनकी मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। नाना ने बताया कि अभिषेक गांव के युवकों के साथ सुबह दौड़ लगाने के लिए जाता था। गुरुवार की सुबह वह घर से निकल रहा था। घर से जाते समय उसने नदी में स्नान करने के लिए कहा। इस पर उन्...