बदायूं, अगस्त 18 -- वजीरगंज क्षेत्र के गांव खुर्रमपुर भमोरी में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि दो अराजक युवकों ने तिरंगे के ऊपर जातिविशेष का झंडा लगा दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर दोनों युवकों पर शांति भंग में कार्रवाई की है। वीडियो वायरल होने से न सिर्फ ग्रामीणों की भावनाएं आहत हुईं बल्कि गांव में तनाव का माहौल भी पैदा हो गया। ग्रामीणों ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। गांव के लोगों ने बताया कि राष्ट्रीय पर्व के बाद गांव में लगे तिरंगे पर दो युवकों ने जानबूझकर जातिविशेष का झंडा लगा दिया। यह कोई पहला मौका नहीं है, बल्कि पहले भी इसी तरह की घटना यहां हो चुकी है। मामले की जानकारी मिलते ही गांव के लोगों ने आक्रोश जताया और प्रशासन से दोषियों पर कठ...