प्रयागराज, दिसम्बर 17 -- थरवई बाजार में दो गुटों के बीच हो रही मारपीट में बीचबचाव करना एक युवक को महंगा पड़ गया। दर्जनों युवकों ने उसके ननिहाल में हमला कर महिलाओं, बच्चों सहित दर्जनों लोगों की पिटाई कर जमकर तोड़फोड़ की। सूचना पर जब तक पुलिस पहुंची हमलावर फरार हो गए। थरवई थाने के जगदीशपुर पूरे चंदा गांव के रोशन अली उर्फ चकरी थरवई स्टेशन के पास रहते हैं। रोशन अली ने बताया कि बुधवार की शाम को थरवई बाजार में गोड़वा और थरवई के युवकों में किसी बात को लेकर मारपीट होने लगी। मौके पर मेरा भांजा शालू भी था। शालू ने दोनों पक्षों को छुड़ा दिया था। इसके बाद शालू अपने घर चालीस नंबर गोमती चला आया। रात करीब साढ़े सात बजे गोड़वा गांव के करीब दो दर्जन युवक हॉकी, डंडा, सरिया लेकर आए और घर में हमला कर दिया। घर में उस समय बच्चे और महिलाएं थी। पुरुष कोई नहीं था। हमलाव...