शामली, नवम्बर 10 -- क्षेत्र के गांव डूंडू खेड़ा में एक किसान पर गांव के ही युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित किसान ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है और पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। थाना क्षेत्र के डूंडूखेड़ा गांव निवासी ब्रह्मपाल किसान अपने खेत से गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली को मील के सेंटर पर तौलने ले जा रहे थे। तभी गांव के ही अमित और अंकित ने उनका रास्ता रोक लिया और गाली-गलौज शुरू कर दी। जब ब्रह्मपाल ने इसका विरोध किया, तो दोनों युवकों ने उन पर हमला बोल दिया और जमकर मारपीट की। शोर सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण सचिन और नेत्रपाल मौके पर पहुंचे और पीड़ित को बचाया। ब्रह्मपाल ने तुरंत मोबाइल से डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। हालांकि, पुलिस पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार ...