नोएडा, जून 30 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। कासना क्षेत्र में कैंटर से एक कार छू गई। इससे गुस्साए कार सवार युवकों ने कैंटर चालक को पीट दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कैंटर चालक अशोक ने कासना कोतवाली की पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार को कासना स्थित एक कंपनी से सामान लेकर पटना के लिए निकला था। जब वह कासना कोतवाली क्षेत्र में घंघोला पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा तो कैंटर से एक कार छू गई। इसके बाद कार सवार युवकों ने अपनी कार को कैंटर गाड़ी के सामने लाकर खड़ा कर दिया। इस बीच रोड पर जाम लग गया। पीड़ित कैंटर से नीचे उतरा तो कार सवार युवकों ने उसके साथ मारपीट की। पीड़ित का आरोप है कि उसकी कोई गलती नहीं थी। बिना वजह उसके साथ मारपीट की गई। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर कार सवार युवकों के खिलाफ मु...