अमरोहा, सितम्बर 13 -- गजरौला, संवाददाता। मामूली बात पर ई-रिक्शा चालक से हुई बहस के बाद युवकों ने उसे सरेराह पीटना शुरू कर दिया। घटना शुक्रवार दोपहर चौपला पुलिस चौकी के पास की है। जाम की स्थिति बनने पर पुलिस मौके पर पहुंची व तीन लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। चौपला पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर कुछ युवकों ने अचानक ई-रिक्शा चालक को पीटना शुरू कर दिया। चौपला पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बनाया व सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि युवकों की ई-रिक्शा चालक से किसी मामूली बात पर बहस हो रही थी। इसके बाद उन्होंने चालक को लात-घूसों से पीटना शुरू कर दिया। मारपीट से वहां अफरातफरी मच गई। लोगों की भीड़ जमा हुई तो जाम के हालात बन गए। जिसके बाद पुलिस चौकी से बाहर निकली ...