गौरीगंज, सितम्बर 1 -- अमेठी। संवाददाता बीते रविवार को कोतवाली क्षेत्र जामो के अंतर्गत गोरियाबाद चौकी प्रभारी का प्रैंक वीडियो बना रहे युवकों को गाली देकर लात मारने का वीडियो वायरल हुआ था। मामले में एसपी ने आरोपी चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर करते हुए प्रारम्भिक जांच का आदेश दिया है। बीते रविवार को तीन युवक जगदीशपुर रोड स्थित नैया नाले के पास सड़क पर नींबू, फूल माला, नारियल आदि रखकर प्रैंक वीडियो बना रहे थे। इसी दौरान वहां पहुंचे चौकी प्रभारी गोपालमणि मिश्र ने पूछताछ के दौरान युवकों को लूट करने वाला कहते हुए गाली देकर लात मारना शुरू कर दिया। जिसका वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया। बाद में पुलिस ने बिना हेलमेट बाइक पर तीन सवारी के आरोप में युवकों का चालान कर उन्हें छोड़ दिया था। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो तेजी से वायरल हुआ तो एसपी अपर्णा ...