प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 4 -- हीरागंज/संग्रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। आधी रात को संदिग्ध परिस्थितियों में मिले युवकों को ग्रामीणों ने पकड़कर विद्युत पोल में बांधकर पीटा था। बाद में उन्हें छोड़ दिया गया था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने युवकों को पीटने वाले ग्रामीणों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के लालूपट्टी गांव निवासी युवक ने पुलिस को तहरीर दी। दो अगस्त की रात करीब 11 बजे वह अपने साथी के साथ नया पुरवा कोटा भवानीगंज गांव निवासी अन्नू पुत्री गामा पटेल के यहां बकाया पैसा मांगने गए थे। उसी समय गांव के कुछ लोगों ने उनको चोर कहते हुए पकड़ लिया। गालियां देते हुए बिजली के पोल में बांधकर पीटा। शोर मचाने पर जब ग्रामीण दौड़े तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़ित की...