मुजफ्फरपुर, सितम्बर 24 -- देवरियाकोठी। थाना क्षेत्र के चांदकेवारी से मंगलवार देर रात रामलीला देखकर लौट रहे बाइक सवार चार युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया। सभी को थाना पर लाया गया। इस बीच बिचौलिये ने युवकों को थाना से छुड़ाने के लिए परिजनों से 80 हजार की डिमांड की। डरे-सहमे परिजनों ने बिचौलिये को 39 हजार रुपए दिया, जिसका वीडियो वायरल हो गया। हालांकि, वायरल वीडियो की सत्यता का हिन्दुस्तान अखबार पुष्टि नहीं करता है। देर रात तक युवकों को नहीं छोड़ने पर परिजन थाने के गेट पर डटे रहे। इधर, पुलिसकर्मियों ने बताया कि एसआई अमरेश कुमार उन युवकों को थाना पर लाए थे। थानेदार मनोज कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...