मैनपुरी, अक्टूबर 24 -- ग्राम राजनगर में युवकों के साथ मारपीट की गई और फायरिंग कर दहशत फैलाई गई। घटना की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले में पीड़ित पक्ष के एक युवक को पुलिस थाने ले आई। आरोप है कि थाने में युवक के साथ मारपीट की गई जिससे उसका सिर फट गया। उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। चर्चा इस बात की है कि जानकारी पाकर गांव पहुंचे सिपाही के साथ भी मारपीट की गई, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने एक युवक को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था, इसी रंजिश में मारपीट और फायरिंग किए जाने की बात सामने आई है। क्षेत्र के राजनगर निवासी संजीव कुमार पुत्र खेमकरन ने पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी कि शुक्रवार की शाम उनके भतीजे देवराज, अमन, हिमांशु पुत्रगण उमेश गांव में एक जगह बैठे थे। तभी आकाश यादव, फिल्मी, नितिन, सूरज,...