कटिहार, अप्रैल 22 -- कटिहार, एक संवाददाता नगर थाना थाना क्षेत्र के नगर निगम कार्यालय के आसपास से स्मैक के साथ पांच युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मोफरगंज निवासी अजय कुमार झा, दुर्गापुर निवासी बिट्टू कुमार तथा सहायक थाना क्षेत्र के ललियाही निवासी राकेश कुमार सहनी, मिरचाईबाड़ी निवासी विशाल कुमार और सहायक थाना क्षेत्र के नेपाली टोला संतकॉलोनी निवासी अमित राम के रूप में की गई है। नगर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र के अरगरा चौक, तीनगछिया, टाउन हॉल के आसपास, पूराना बस स्टैंड के आसपास, मंगल बाजार चुड़ी पट्टी के आसपास, रेलवे ओवर ब्रिज के आसपास युवकों के बीच स्मैक डिलिवरी कर रहा है। सूचना पर टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने नगर निगम कार्यालय के आसपास से पांचों यु...