शामली, फरवरी 25 -- शहर के झिंझाना रोड पर युवकों के दो गुटों में लाठी डंडे चलने से अफरा तफरी मच गई। बताया जाता है कि बाईकों की टक्कर होने पर युवकों के दोनों गुटों में कहासुनी के बाद मारपीट हुई है। क्षेत्र के गांव टिटौली निवासी दो युवक बाईक से शामली आ रहे थे। तभी झिंझाना रोड पर सामने से आ रहे टीचर्स कालोनी निवासी बाईक सवार युवकों से बाईकों की टक्कर हो गई। दोनों गुटों में कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। बताया जाता है कि दोनों गुटों के युवकों द्वारा अन्य साथियों को भी मौके पर बुला लिया गया, जो हाथों में लाठी डंडे लेकर मौके पर पहुंचे। मैन रोड पर युवकों के दो गुटों में हुई मारपीट से अफरा तफरी मच गई। घटना के बाद दोनों गुट एक दूसरे को देख लेने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...