बिजनौर, मई 24 -- नूरपुर रोड पर कृष्णा कॉलेज के पास गुरुवार देर रात युवकों के दो गुटों में हुए झगड़े के बाद युवकों ने गोली चला दी। दुकान पर मोबाइल फोन रिचार्ज कराने आये एक किशोर के पैर में गोली लग गई। नूरपुर रोड पर निवासी राजू सैनी का 15 वर्षीय पुत्र ऋतिक कृष्णा कॉलेज के पास पेट्रोल पम्प के ठीक सामने स्थित पंकज की परचून की दुकान पर मोबाइल फोन रिचार्ज कराने गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस दौरान वहां पर तीन बाइकों और एक स्कूटी पर सवार युवकों में झगड़ा हो गया। जिसको लेकर मारपीट होने लगी। पिटने से बचने के लिए दो युवक जान बचाने के लिए पंकज की दुकान में घुस गए। बताया जाता है कि हमलावर पीछा करते हुए दुकान पर पहुंच गए। इस बीच युवकों ने गोली चलाई, जो दुकान पर खड़े ऋतिक के पैर में लग गई। घटना से सनसनी फैल गई। सूचना पर कोतवाली शहर मौके पर पहुंचे...