बक्सर, सितम्बर 20 -- बक्सर रेफर घटना को लेकर नगर पंचायत में हाई वोल्टेज ड्रामा चला दो गुटों के बीच पहले मंदिर के पास ऑटो स्टैंड में मारपीट ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। स्थानीय नगर पंचायत में युवकों के दो गुटों बीच हुए हिंसक संघर्ष में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें बेहतर इलाज के लिए बक्सर रेफर किया गया है। इस दौरान एक कट्ठा बरामद होने की भी सूचना है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुरानी रंजिश में नगर पंचायत व महुआर व चकनी गांव के युवकों के दो गुटों के बीच पहले मंदिर के पास ऑटो स्टैंड में मारपीट की घटना हुई। बीच-बचाव के बाद यहां मामला तो किसी तरह से सुलझ गया। लेकिन फिर दोनों गुट पूरी तैयारी के साथ प्रखंड कार्यालय परिसर के पास जा भिड़े। यहां जमकर हुई हिंसक संघर्ष में महुआर व चकनी गांव के दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इ...