बक्सर, जनवरी 16 -- पेज तीन के लिए --- जांच पांच युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है घटना के वक्त बुनियादी विद्यालय के पास चाय पी रहा बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के स्टेशन रोड स्थित बुनियादी विद्यालय के पास बीते गुरुवार को युवकों के दो गुटों के बीच मारपीट हुई। दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है। शहर के सोहनीपट्टी मुहल्ला निवासी ईश्वर प्रसाद शर्मा के पुत्र निशांत शर्मा के मुताबिक बाबा नगर निवासी शमीम अंसारी के पुत्र सरताज अंसारी और उसके भाई शहनवाज अंसारी ने बीते गुरुवार की रात पौने आठ बजे फोन कर उसे बातचीत के लिए बुनियादी विद्यालय के पास बुलाया। वहां पहुंचने पर दोनों भाइयों और उनके साथ रहे 15-20 लड़कों ने उसके साथ मारपीट की। चाकू से हमला किया गया। इस मामले में उसने पांच युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। इ...