सोनभद्र, जून 18 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के परासी पांडेय गांव के समीप ट्रैक्टर से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई थी। इस मामले में परिजनों ने वाहन से कुचलकर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए बुधवार को जिला अस्पताल के गेट पर धरना-प्रदर्शन किया। पुलिस प्रशासन पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार ने परिजनों को पूर्व में मारपीट के मामले में दर्ज मुकदमें के आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार करने का आश्वासन देते हुए मामले को शांत कराया। परासी पांडेय के पास मंगलवार की रात बुलेट सवार 24 वर्षीय चंदन तिवारी व 26 वर्षीय राजेश की ट्रैक्टर से टकराकर मौत हो गई थी। जबकि दूसरे बाइक पर सवार चंदन पांडेय पांडेय घायल हो गया। जबकि एक अन्य साथी बाल-बाल बच गया। इस मामल...