जहानाबाद, सितम्बर 2 -- अरवल, निज संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के ओझा बिगहा निवासी राहुल कुमार और दशरथ चौधरी के असमय निधन की सूचना से समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। शोक-संतप्त परिजनों से भाजपा कोसी प्रमंडल क्षेत्रीय सह प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय ने मिलकर घटना के बारे में जानकारी ली एवं संबंधित पुलिस पदाधिकारी से बात की। पुलिस पदाधिकारी को उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच करें एवं इस घटना में शामिल लोगों पर शीघ्र कार्रवाई करें ताकि परिवार को न्याय मिल सके। इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री टोनू कुमार मिश्रा, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य विकास कुमार यादव, कलेर पश्चिम मंडल महामंत्री कमल प्रसाद, भाजपा पूर्व महामंत्री चंद्रभूषण चंद्रवंशी, रामभु पंडित, भाजपा नेता डॉ. अनिल कुमार यादव, गिरिजा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...