अमरोहा, अक्टूबर 28 -- युवकों की प्रताड़ना से तंग आकर छात्र ने फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या की थी। दरअसल दो युवक व्हाट्स-एप पर ग्रुप पर उसके गाली का मैसेज भेज रहे थे। साथ ही जान से मारने की धमकी दे रहे थे। पुलिस ने छात्र के पिता की तहरीर पर दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। हसनपुर क्षेत्र के गांव रंझोहा निवासी राजू परिवार के साथ शहर के मोहल्ला जवाहर नगर में हर्ष के घर में किराए पर रहता है। राजू व उसकी पत्नी पिंकी रावत मजदूरी करते हैं। राजू का 14 वर्षीय बेटा तनिष यश पब्लिक स्कूल में कक्षा नौ का छात्र था। सोमवार को तनिश घर पर आया था जबकि उसके माता-पिता मजदूरी पर गए थे। इसी बीच तनिष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घर का दरवाजा अंदर से बंद था। रात में तनिश के माता-पिता घर लौटे व दरवाजा खुलवाने की कोशिश की लेकिन दरवाजा नहीं खुला था।...