देवरिया, फरवरी 12 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले में युवाओं का गैंग पुलिस के लिए लगातार सिरदर्द बनते जा रहे हैं। अब शहर में युवकों का भौकाल टाइट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई और वीडियो को देख आरोपियों तक पहुंचने में जुट गई। हालांकि देर शाम तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी थी। शाम को अचानक एक वीडियो वायरल हो गया। वीडियो शहर के सोमनाथ कालोनी का बताया जा रहा है। वीउियो में कार सवार हूटर बजाते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही फाटक भी खोल कर उसमें स्टंट दिखा रहे हैं। इसके अलावा बुलेट के साइलेंसर से गन की आवाज निकाल रहे हैं। लगभग एक मिनट के वीडियो में युवक स्टंट सर्वाधिक दिखा रहे हैं। कार के पीछे कई गाड़ियां भी चलती नजर आ रही हैं। सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी ने बताया कि जांच की जा...