घाटशिला, नवम्बर 19 -- घाटशिला। घाटशिला मुख्य शहर के युबीआई बैंक मोड़ से लेकर अमाईनगर पुल तक सड़क का निमार्ण कार्य शुरु कर दिया गया है। यह सड़क लंबे समय से खराब स्थिति में थी। इस सड़क का निमार्ण ग्रामीण विकास विभाग की ओर से लगभग 54 लाख की लागत किया जायेगा। सड़क की कुल लंबाई लगभग 900 मीटर है । पहले सड़क की चौड़ाई 10 फीट थी, जिसे बढ़ाकर 12.4 फीट किया जा रहा है। निर्माण स्थल पर जेसीबी मशीन लगाकर सड़क किनारे की सफाई, मिट्टी हटाने और बेड लेवलिंग का कार्य जारी है। निर्माण कार्य का निष्पादन संवेदक हेमंत सिंह द्वारा किया जा रहा है। अमाईनगर-पीएनबी मोड़ मार्ग घाटशिला और मुसाबनी प्रखंड को जोड़ने वाला प्रमुख संपर्क मार्ग है। सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से क्षेत्र के हजारों लोगों को राहत मिलेगी। कई वर्षों से ग्रामीण सड़क मरम्मत का मांग करते आ रहे थे, ...