नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- अफगानिस्तान तालिबान और पाकिस्तान के बीच हालात और खराब होते नजर आ रहे हैं। तुर्किए की राजधानी इस्तांबुल में चल रही शांति वार्ता असफल हो चुकी है और दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे को चेतावनी दी है। तालिबान सरकार ने इस्लामाबाद को सीधे शब्दों में कह दिया है कि वह अफगानिस्तान की जमीन पर किसी भी तरह का हमला बर्दाश्त नहीं करेगा। अगर ऐसा होता है तो उसका कड़ा जवाब दिया जाएगा। इतना ही नहीं अफगानिस्तान तालिबान ने आरोप लगाया कि पाकिस्तानी सेना के भीतर बैठे अफगानिस्तान विरोधी तत्व जानबूझकर तनाव बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। अफगानिस्तान तालिबान के आधिकारिक प्रवक्ता इस्तांबुल में जारी शांति वार्ता को लेकर बयान जारी करके कहा कि इस्लामिक अमीरात अफगानिस्तान के इरादे नेक हैं, लेकिन पाकिस्तानी अधिकारियों के गैर-जिम्मेदारा रवैए की वजह से शांत...