नई दिल्ली, मई 1 -- खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत को धमकी दी है। पन्नू का कहना है कि अगर दोनों देशों के बीच युद्ध छिड़ता है, तो 'इंडियन पंजाब' पाकिस्तान का साथ देगा। इससे पहले भी अलगाववादी ने पाकिस्तान के समर्थक की बात कही थी। साथ ही दावा किया था कि भारतीय सेना को हमला करने के लिए पंजाब पार नहीं करने दिया जाएगा। पाकिस्तानी अखबार द डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पन्नू ने एक वीडियो संदेश में कहा, 'अगर भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया, तो यह भारत और मोदी का का आखिरी युद्ध होगा। पंजाब भारतीय कब्जे से आजाद हो जाएगा।' उसने ऐलान किया, 'भारतीय पंजाब पाकिस्तानी सेना के लिए लंगर लगाएगा। हम भारतीय सेना को रोकेंगे।' रिपोर्ट के अनुसार, पन्नू ने यह भी कहा है कि भारतीय पंजाब के कैंट इलाकों में दीवारों पर चॉक से संदेश लिखा...