वाराणसी, मई 12 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। नोएडा से भाजपा सांसद पंकज सिंह ने रविवार को बनारस में महाराणा प्रताप को नमन करते हुए कहा कि प्रताप की गाथा इतिहास का एक अध्याय नहीं, बल्कि हमारी आत्मा को प्रेरणा देने वाला है। उन्होंने कई पीढ़ियों को संदेश दिया है कि कोई भी युद्ध अस्त्र-शस्त्र से नहीं बल्कि हिम्मत और वीर चरित्र से जीता जाता है। पंकज सिंह रविवार को काशी विद्यापीठ के दीक्षांत मैदान में महाराणा प्रताप के जन्मोत्सव वर्ष पर आयोजित 'महाराणा प्रतापः एक प्रेरणा विषयक संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि अकबर ने महाराण प्रताप को संदेश भेजकर राज दरबार में आमंत्रित किया लेकिन प्रताप ने राजगद्दी संभालने के साथ ही संकल्प ले लिया था कि जब तक घड़ से सिर अलग नहीं हो जाता, तब तक महाराणा प्रताप झुकने वाले नहीं हैं। सांसद ने कहा कि 500 व...