बागेश्वर, अक्टूबर 27 -- जिले में राशन कार्डों की केवाईसी का काम अभी तक युद्ध स्तर पर शुरू नहीं हुआ है, जबकि विभाग ने इसके लिए 30 नवंबर की तिथि अंतिम रखी है। यदि समय पर केवाईसी नहीं हुई तो यूनिट कटने और राशन कार्ड निरस्त होने का खतरा बढ़ गया है, जबकि दीपावली पर बड़ी संख्या युवा गांव आए थे। जो महानगरों में पढ़ने या नौकरी करने गए थे। राशन डीलरों ने अभी काम शुरू नहीं किया है। मालूम हो कि पूर्ति विभाग ने दस दिन पहले राशन कार्डों को बायोमीट्रिक केवाईसी कराने के निर्देश दिए हैं। यह कार्य राशन डीलरों के माध्मय से होना है। इसके लिए 30नवंबर की तिथि घोषित की है, लेकिन अभी तक ग्रामीण क्षेत्र में यह कार्य युद्ध स्तर पर शुरू नहीं हुआ है। कुछ दुकानदारों ने यह काम शुरू कर दिया है, लेकिन कुछ दुकानदारों ने यह काम शुरू नहीं किया है। वे लोग नेट खर्च तथा अन्य...