छपरा, सितम्बर 26 -- सोनपुर में अंग्रेजी बाजार मेला ग्राउंड में दशमी को होगा रावण वध 85 फीट का बन रहा है रावण का पुतला, होगी आकर्षक आतिशबाजी भी सोनपुर, संवाद सूत्र। इस वर्ष सोनपुर में 02 अक्टूबर को विजया दशमी पर हजारों लोगों को रावण के पुतला दहन के साथ आकर्षक आतिशबाजी कार्यक्रम भी देखने को मिलेगा। सोनपुर में शुक्रवार की शाम आयोजन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। सोनपुर में 85 फीट के रावण का पुतला बन रहा है। युद्ध स्तर पर रावण वध की तैयारी चल रही है। इस वर्ष भी रावण वध का कार्यक्रम सोनपुर मेला ग्राउंड के अंग्रेजी बाजार के समीप पुलिस लाइन में आयोजित किए जायेंगे। बैठक की अध्यक्षता मुखिया नरोतम कुमार सिंह ने की जबकि संचालन संयोजक राजीव मुनमुन ने किया। बैठक में रावण वध कार्यक्रम के आयोजन और सफल संचालन के मुद्दे पर गहनता के साथ विचार- विमर्...