बिजनौर, अक्टूबर 27 -- विदुर कुटी पर लगने वाले गंगा स्नान मेले की तैयारियां जोरों पर है। अधिकारियों का निरीक्षण जारी है। रास्तों को तैयार किया जा रहा है। शौचालयों तैयार किए जा रहे हैं तो मार्ग पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह ने भी निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए। प्रशासनिक अधिकारियों के टैंट लगाए जा रहे हैं। कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला आयोजन में अतिथियों के लिए महाराजा टेंट लगा दिए गए हैं जिनमें रात्रि विश्राम करके अतिथि कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले का आनंद ले सकते हैं। मिले तक की तैयारी में जिला पंचायत द्वारा श्रद्धालुओं के लिए सुलभ पक्के शौचालय की व्यवस्था की गई है। उधर श्रद्धालु स्नान के दौरान गहरे जल में न जाए उसके लिए स्नान घाट के किनारे किनारे मिट्टी के कट्टे लगाकर एक और जहां गंगा का ...