नई दिल्ली, फरवरी 24 -- पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने ड्रग्स के खिलाफ राज्य में युद्ध छेड़ने की घोषणा की है। अभियान का ऐलान करते हुए मान सरकार ने कहा कि इसके लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बड़े पैमाने पर रिहेब सेंटरों को तैयार किया गया है। कानून प्रवर्तन एजेंसियों के माध्यम से आने वाले हफ्तों में ड्रग्स के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जाएगा, यह अभियान आने वाले कुछ दिनों में शुरू होगा। सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि सरकार आने वाले कुछ दिनों में ड्रग्स के खिलाफ अपने अभियान को और भी ज्यादा तेज करेगी। बयान में कहा गया कि सरकार के इस आदेश से आदतन रूप से नशा करने वालों को परेशानी होगी। लेकिन उनकी समस्या को दूर करने के लिए सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने क्षेत्रों में ब्यूप्रेनोरेफिन दवा, परीक्ष...