हाथरस, सितम्बर 9 -- हाथरस। मेला पांडाल में मंगलवार को दलित साहित्य कवि सम्मेलन आयोजन किया गया। कवियों ने काव्य पाठ कर तालियां बंटोरी। कार्यक्रम का उद्घाटन कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि वरिष्ठ बसपा नेता डॉ.अविन शर्मा ने फीता काटकर किया। बौद्ध वंदना के बाद डॉ अविन शर्मा, राजकपूर, संजू भैया, पंकज प्रेमाकर, सुनील कुमार, गीता सिंह समाजसेविका, चरण सिंह, राहुल सिंह कार्यक्रम संरक्षिका शुषमा सिंह ने दीप प्रज्वल्लन कर कार्यक्रम शुरू किया । कवियों ने काव्य पाठ के जरिए सैकड़ों श्रौताओं की तालियां बंटोरी। कार्यक्रम संयोजक शिवम आज़ाद, दीपक निमेष, रोहित आंबेकर एवं समस्त आयोजकों ने अतिथियो को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं संचालन संयोजक राष्ट्रीय कवि शिवम कुमार आज़ाद ने किया । कासगंज से पधारे कवि होरीलाल व्यास ने सुनाया तुम्हारी जय हो भीम महान,बने तुम ...