मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 6 -- कांटी। सीआईएसएफ को अब युद्ध सक्षम, तकनीकी दक्ष व भविष्य के लिए तैयार बल बनाने को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम व मानकों में व्यापक बदलाव किए गए हैं। महानिदेशक राजविंदर सिंह भट्ठी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय औद्योगिक सुरक्षा अकादमी हैदराबाद में हुए वार्षिक प्रशिक्षण सम्मेलन में इन सुधारों को अंतिम रूप दिया गया। एनटीपीसी कांटी में तैनात सीआईएसएफ अधिकारी व जवान भी इससे अवगत हुए। महानिदेशक राजविंदर सिंह भट्ठी ने कहा कि ये सुधार सीआईएसएफ को युद्ध के लिए सक्षम, संचालन में तकनीकी दक्ष व भविष्य के लिए बहुकुशल बल बनाएंगे। सीआईएसएफ भारत के राष्ट्रीय क्षमता निर्माण परिदृश्य में उतकृष्टता के प्रतीक के रूप में उभरेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...