छपरा, मई 13 -- छपरा, हमारे संवाददाता lसमाज में नर्सो की कीमत क्या है इसका पता युद्ध के दौरान या कोरोना जैसी महामारी के समय लगता है । जब अपने भी दूर हो जाते हैं तब ये ईश्वर का वरदान बनके आमजन की सेवा करते हैंl उक्त बाते मंगलवार को विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने छपरा मेडिकल कॉलेज में जीएनएम नर्सिंग के सत्र 2024-2028 के शपथ समारोह के मौके पर कहीl उन्होंने कहा कि काफी खुशी होती है जब शहर में अच्छी चीज़ें होती हैंl छात्र सिर्फ मन लगा कर पढ़ने पर ध्यान दें। गलत चीज़ों पर ध्यान ना दें क्योंकि यही आपके जीवन को एक सुंदर मुकाम तक लेजाएगाl कार्यक्रम का उद्धघाटन फीता काटकर एवं दीप जलाकर किया गयाl बुके देकर बीएससी नर्सिंग की प्राचार्य ममता भारती ने स्वागत कियाl.इस दौरान स्वागत गान के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत छात्रों द्वारा किए गए। सिविल सर्जन...