नई दिल्ली, मई 24 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली उच्च न्यायालय ने आयोजक को राहत देते हुए निर्देश दिया कि फिलिस्तीन के समर्थन में रविवार को माडल टाउन में आयोजित होने वाली युद्ध-विरोधी चित्रकला प्रदर्शनी को बिना किसी पुलिस हस्तक्षेप के तय कार्यक्रम के अनुसार आयोजित किया जा सकता है। उच्च न्यायालय में दिल्ली स्थित कलाकारों के एक समूह प्रोग्रेसिव आर्टिस्ट्स लीग के सदस्य केशव आनंद ने याचिका दायर कर कार्यक्रम में पुलिस के हस्तक्षेप की आशंका जताई थी। याचिका में उन्होंने कहा कि 20 मई को पुलिसकर्मी उनके घर आए थे। उन्होंने अदालत से अनुरोध किया कि प्रदर्शनी में पुलिस को किसी भी तरह से हस्तक्षेप करने से रोका जाए। न्यायमूर्ति सचिन दत्ता की पीठ द्वारा यह पूछे जाने पर कि प्रस्तावित कार्यक्रम निजी है या सार्वजनिक, आनंद ने अपने वकील माणिक गुप्ता क...