मोतिहारी, जुलाई 27 -- मोतिहारी, एक संवाददाता। कारगिल विजय दिवस पर शनिवार को मुफस्सिल थाना स्थित शौर्य स्तम्भ परिसर में कारगिल विजय दिवस का आयोजन किया गया। अध्यक्षता पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ, भाजपा के प्रदेश सह संयोजक राकेश रौशन ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है। भारत में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को यह दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारत और पाकस्तिान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ, जो लगभग 60 दिनों तक चला। कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए जवानों के सम्मान के लिए यह दिवस मनाया जाता है। भारत सरकार ने ऑपरेशन विजय नाम से दो लाख सैनिकों को कारगिल क्षेत्र मे भेजा। यह युद्ध आधिकारिक...