नई दिल्ली, मई 11 -- पाकिस्तान के साथ सीजफायर के बाद एनएसए अजीत डोवाल ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ बातचीत की है। बातचीत के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोवाल ने इस बात पर जोर दिया की पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आतंकियों पर भारत की कार्रवाई अनिवार्य थी। हालांकि युद्ध भारत की पसंद नहीं है। डोवाल की बात पर यी ने भी इस बात पर सहमति जताई की चीन भी सभी प्रकार के आतंकवाद का विरोध करता है इसके साथ ही उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा भी की। उन्होंने कहा कि एशिया में शांति स्थापित करने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच शांति रहना जरूरी है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल ने कहा, "पहलगाम आतंकवादी हमले में निर्दोष भारतीयों को मारा गया। इसके बाद आतंकी ठिकानों पर भारत की कार्रवाई अनिवार्य थी। युद...