नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश की भावनाएं पाकिस्तान पर भड़की हुई हैं। ऐसे में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया द्वारा यु्द्ध के विरोध में दिए गए बयान से बवाल पैदा हो गया है। कर्नाटक सीएम के इस बयान का विरोध कर रही भाजपा और जेडी एस का गुस्सा उस समय और भड़क गया जब पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल ने सिद्दारमैया के बयान को चलाया और इसके जरिए अपने नैरेटिव को सेट करने की कोशिश की। बाद में विवाद बढ़ता देख सिद्दारमैया ने अपने बचाव में सफाई भी दी। अपने बयान के बचाव में रविवार को मीडिया से बात करते हुए सिद्दारमैया ने कहा,"युद्ध हमेशा किसी भी देश का अंतिम विकल्प होना चाहिए.. यह कभी भी पहला या एकमात्र विकल्प नहीं होना चाहिए। जब दुश्मन को हराने के सभी तरीके विफल हो जाएं तभी हमें युद्ध का सहारा लेना चाहिए।" सिद्धारमैया न...