रामपुर, मई 12 -- डीजीपी को पत्र जारी कर पाक से तनाव के बीच चल रहे युद्ध में जाने की अनुमति मांगने वाले सिपाही का विवादों से पुराना नाता रहा है। सिपाही ने जिले के अधिकारियों को अवगत कराए वीडियो बनाकर पत्र उच्च अधिकारियों को भेजा तो जनपद पुलिस ने उसके कारनामों की सूची जारी कर दी। वहीं, इस सिपाही का लखीमपुर खीरी तबादला होने पर रवानगी कर दी गई है। रामपुर पुलिस लाइन में तैनात एक हेड कांस्टेबल चमन सिंह ने भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध में देश की सेवा कर युद्ध लड़ने की इच्छा जताते हुए डीजीपी को पत्र लिखा था। सिपाही चमन सिंह ने कहा था कि युद्ध में वह भी देश की सेवा के लिए उसमें भाग लेने के लिए तैयार हैं। वह अपनी इच्छा से युद्ध में भाग लेंना चाहते है। उन्होंने लिखते हुए कहा था कि वह एसएलआर,इंसास और एके-47 चलाने में सक्षम है। इस कारण उनको अनुमत...