शाहजहांपुर, मई 10 -- शाहजहांपुर,संवाददाता। भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पूर्व सैनिकों ने भावलखेड़ा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय जमालपुर में कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों को सतर्क रहने के उपाय बताए। सजगता कार्यक्रम में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद से पूर्व हवलदार सुदेश मिश्रा ने ब्लैक आउट की जानकारी देते हुए युद्ध की स्थितियों में सजग रहने के उपायों पर विस्तार से मार्गदर्शन किया। उन्होंने बताया कि, गोलाबारी की स्थिति में या अन्य विषम स्थितियों में आम नागरिक को किस प्रकार अपने परिवार का एवं समाज का बचाव करना है। इसी क्रम में पूर्व सूबेदार मेजर रमेश दीक्षित द्वारा शनिवार को परिस्थितियों में सोशल मीडिया का सजगता के साथ प्रयोग करने पर बल दिया गया। साथ ही साथ सूचनाओं के आदान-प्रदान में किस प्रकार की सावधानियां और बचाव रखने हैं इस ...