वाशिंगटन, अगस्त 13 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि वह यूक्रेन में जारी युद्ध को नहीं रोकता, तो उसे "बेहद गंभीर" परिणाम भुगतने होंगे। ट्रंप ने यह बयान बुधवार को कैनेडी सेंटर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिया। एक पत्रकार ने ट्रंप से सवाल किया कि "अगर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शुक्रवार को आपकी मुलाकात के बाद भी युद्ध रोकने पर सहमत नहीं होते, तो क्या रूस को कोई परिणाम भुगतने पड़ेंगे?" इस पर ट्रंप ने सीधे शब्दों में जवाब दिया, "हां, होंगे। रूस को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।" उन्होंने स्पष्ट किया कि ये परिणाम टैरिफ से लेकर कड़े प्रतिबंधों तक हो सकते हैं। ट्रंप ने कहा, "मुझे विस्तार से बताने की जरूरत नहीं है, लेकिन परिणाम बेहद गंभीर होंगे।" उनका यह बयान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सा...