पटना, मई 10 -- भाकपा माले और अखिल भारतीय किसान महासभा ने भारत सरकार से अपील की कि युद्ध नहीं, आतंकवाद के खिलाफ कूटनीतिक वार्ता की पहल करे। साझी शहादत साझी विरासत की रक्षा के संकल्प के साथ आतंक-युद्धोन्माद और दमन के खिलाफ शांति-सौहार्द व न्याय के सवाल पर शनिवार को भाकपा-माले व अखिल भारतीय किसान महासभा ने संयुक्त रूप से राज्य भर में कार्यक्रम आयोजित किया। मालूम हो कि 10 मई को ही 1857 में अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की पहली जंग की शुरुआत हुई थी। भाकपा माले से मिली जानकारी के अनुसार पटना सहित आरा, पालीगंज, मसौढ़ी, गया, नवादा, बक्सर, बांका आदि जगहों पर मार्च निकाले गए और आजादी के शहीदों को याद किया गया। पटना में जीपीओ गोलंबर से मार्च निकला और बुद्ध स्मृति पार्क के समीप सभा का आयोजन किया गया। सभा को मुख्य रूप से ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी, विधायक ...