नई दिल्ली, मई 8 -- India-Pak tensions: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच चीन के शेयर बाजार में जश्न का माहौल है। भारत और पाकिस्तान में युद्ध के जैसे हालात बन गए हैं, ऐसे में पड़ोसी देश चीन के शेयर बाजार में बंपर तेजी देखी जा रही है। चाइनीज डिफेंस शेयरों में अच्छी खरीदारी चल रही है। शेन्जेन ट्रेडिंग में एविक चेंगदू एयरक्राफ्ट कंपनी लिमिटेड (Avic Chengdu Aircraft Co Ltd) के शेयरों में दो सेशन में 36 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। चीनी डिफेंस कंपनी J-17 और J-10C लड़ाकू विमानों का निर्माता है।चीनी कंपनियों के शेयर में तेजी डेटा से पता चलता है कि एविक चेंगदू एयरक्राफ्ट गुरुवार को 16.37 प्रतिशत चढ़कर 80.68 युआन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। यह बुधवार को काउंटर पर 17 प्रतिशत की तेजी के अतिरिक्त था। इसके साथ ही, दो दिनों में स्टॉक 36.21 प्रत...