बिजनौर, मई 11 -- शेरकोट। पीजे एम इंटर कॉलेज में मॉकड्रिल का आयोजन कर छात्र छात्राओं को आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार किया गया। उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए आवश्यक जानकारी दी गई। भारत व पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को देखते हुए शनिवार को आयोजित मॉकड्रिल में प्रधानाचार्य राजीव कुमार ने छात्र छात्राओं को युद्ध जैसी विषम परिस्थितियों में बचाव के गुर सिखाए तथा विषम परिस्थितियों से निपटने का अभ्यास भी कराया। उन्होंने छात्रों को बताया कि कैसे वे अपनी सुरक्षा कर सकते हैं और आपातकालीन स्थिति में क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। इस दौरान उप प्रधानाचार्य सुशील कुमार, वसीम अहमद, अमन कुमार, अमित यादव, राकेश यादव सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...